स्वस्थ मन तथा सकारात्मक मनोवृति के लिए योग, ध्यान तथा खुद की देखभाल को प्राथमिकता देः डॉ अपर्णा बतरा

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सार्वजनिक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित।

स्वस्थ मन तथा सकारात्मक मनोवृति के लिए योग, ध्यान तथा खुद की देखभाल को प्राथमिकता देः डॉ अपर्णा बतरा

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में सार्वजनिक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य के विविध पहलू विषयक इस व्याख्यान कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ देवेन्द्र सांगवान, जीवन कौशल प्रशिक्षिका डॉ अपर्णा बतरा तथा नैदानिक मनोवैज्ञानिक कोमल ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया।

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो सर्वदीप कोहली ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को इस सार्वजनिक व्याख्यान  कार्यक्रम में प्रमुखता से उल्लेख किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रो शालिनी सिंह ने व्याख्यान कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

मनोचिकित्सक डॉ देवेन्द्र सांगवान ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के दौरान प्रतिक्रियात्मक नहीं होना चाहिए। न ही मानसिक स्वास्थ्य प्रोफेशनल्स को पूर्वाग्रह ग्रस्त होना चाहिए।

डॉ अर्पणा बतरा ने स्वस्थ मन तथा सकारात्मक मनोवृति के लिए योग, ध्यान तथा खुद की देखभाल को प्राथमिकता देने की बात कही।

नैदानिक मनोवैज्ञानिक कोमल ने मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के मूल्यों से अवगत कराया। आभार प्रदर्शन प्रो शालिनी सिंह ने किया। मंच संचालन शोधार्थी अजय तथा दिव्या ने किया प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो सर्वदीप कोहली ने आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक प्रो सोनिया मलिक, प्रो अंजलि मलिक, प्रो दीप्ति हुड्डा, डॉ बिजेन्द्र सिंह, डॉ शशि रश्मि, शोधार्थी व विद्यार्थी शामिल हुए।