जीवन में खुशहाली के लिए डालें वर्तमान में जीने की आदतः डा. शरणजीत कौर
होलिस्टिक वैलनेस ऑफ वुमैन विषयक संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के महिला अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में शुक्रवार को- होलिस्टिक वैलनेस ऑफ वुमैन विषयक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राधाकृष्णन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मनोविज्ञान विभाग की सेवानिवृत प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. प्रोमिला बतरा ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधन किया। मॉडल स्कूल रोहतक की प्राचार्या डा. अरूणा तनेजा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई।
मुख्य अतिथि डा. शरणजीत कौर ने कहा कि वर्तमान में जीने की आदत डालनी चाहिए। जीवन में खुशहाली के लिए यह बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जैसी भी परिस्थितियां हैं, उससे तालमेल बैठाना होगा। व्यक्तिगत तथा सामाजिक संबंधों और इमोशनल कनेक्ट के महत्व को डा. शरणजीत कौर ने रेखांकित किया।
मुख्य वक्ता प्रो. प्रोमिला बतरा ने कहा कि होलिस्टिक वैलनेस के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरणीय स्वास्थ्य, सामाजिक स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। अच्छे पौष्टिक आहार तथा शारीरिक गतिविधियों के महत्व को भी उन्होंने महत्वपूर्ण बताया। विशिष्ट अतिथि डा. अरूणा तनेजा ने कहा कि महिलाओं का समाज, देश, विश्व में विशेष योगदान है। महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. शालिनी सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम समन्वयिका डा. शशि रश्मि ने किया। मंच संचालन शोधार्थी अजय ने किया। इस दौरान मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, यूसीएस निदेशिका प्रो. विनीता शुक्ला, सीडीएस प्रभारी डा. प्रतिमा रंगा, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा. सविता राठी सहित विभाग के प्राध्यापक एवं एमडीयू की महिला कर्मी मौजूद रहे।