कुष्ठ आश्रम में पहली बार कवि सम्मेलन व साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं वंदन साहित्य मंच द्वारा एक अनूठी पहल के तहत रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित गांधी कुष्ठ आश्रम में कवि सम्मेलन और साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस साहित्यिक संगोष्ठी और कवि सम्मेलन में एक नई परिपाटी शुरू करते हुए कुष्ठ आश्रम में ही रहने वाली सबसे वृद्ध 90 वर्षीय माता उर्मिला द्वारा संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंच संरक्षक डॉ. अनूप बंसल, मधुकांत, डॉ. रमाकांत, जनार्दन शर्मा भी मौजूद रहे।
कवि सम्मेलन में संगीत के साथ कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों ने भी अपने ही अंदाज में कीर्तन भी शुरू किया गया। इस दौरान कवि और साहित्यकार शाम लाल कौशल, आशा खत्री लता, अर्चना कोचर, ब्रज बाला, स्नेह बंसल, बलबीर, कृष्ण लाल गिरधर व पवन गहलोत ने अपनी रचना प्रस्तुत की। रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर ने सभी कवियों व साहित्यकारों का स्वागत किया।