पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव जसिया में विजय संकल्प रैली को किया संबोधित

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव जसिया में विजय संकल्प रैली को किया संबोधित

जसिया, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के शासन में हुए विकास कार्यों से कांग्रेस में बौखलाहट है। बौखलाई हुई कांग्रेस अब झूठे सपने बेचने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता कांग्रेस द्वारा दिखाए जा रहे झूठे सपनों पर कभी विश्वास नहीं करेगी। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने 10 सालों में विकास के इतने काम किए हैं जितने कांग्रेस 55 सालों में भी नहीं कर पाई।

मनोहर लाल रविवार को रोहतक लोकसभा के किलोई विधानसभा के गांव जसिया में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। 

पूर्व सीएम ने डॉ अरविंद शर्मा को भारी बहुमत से जिताकर संसद भेजने का आग्रह करते हुए कहा कि दस साल के शासनकाल में एनसीआर में पड़ने वाले सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि शहरों में काफी उद्योग लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि रोहतक, सोनीपत को विकास के मामले में गुरुग्राम से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

रैली को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा ने 10 सालों में युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के हितों के लिए अनेकों योजनाएं बनाकर उनका लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में देश और प्रदेश का किसान खुशहाल हुआ है और गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम मोदी सरकार ने किया है। 

भाजपा प्रत्याशी डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो 14 फसलें एमएसपी पर खरीद रहा है। डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि मैंने वादा किया था बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो लेकर आएंगे जिसे हमने पूरा किया। उन्होंने कहा कि अब मैं एक संकल्प और लेता हूं कि मेट्रो को आसौदा तक लेकर आऊंगा। इससे भी आगे बढ़कर डॉ शर्मा ने कहा कि अगर मैं ऐसा नहीं पाया तो आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा। 

रैली को संबोधित करते हुए बाबा बालक नाथ ने कहा कि 10 सालों में विकास को घर-घर तक पहुंचते सभी ने देखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों में यह मशहूर था कि योजनाएं नेताओं और अधिकारियों के खाने कमाने का जरिया होती है, लेकिन भाजपा ने  ईमानदारी से काम कर योजनाओं का लाभ घर- घर पहुंचाने का काम किया है। 

इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, लोकसभा चुनाव प्रभारी राजीव जैन, संयोजक पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।