पूर्व सीएम हुड्डा ने की बेमौसम बारिश से हुए फसल खराबे की तुरंत स्पेशल गिरदावरी कराए जाने की मांग

किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा, सरकार अड़ियल रवैया छोड़कर तुरंत बातचीत करे।

पूर्व सीएम हुड्डा ने की बेमौसम बारिश से हुए फसल खराबे की तुरंत स्पेशल गिरदावरी कराए जाने की मांग

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बेमौसम बारिश से बड़े पैमाने पर फसल खराबा हुआ है। नहर टूटने, बारिश होने से काफी नुकसान हुआ है। सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करानी चाहिए, ताकि किसानों को समय से मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि कई गांव के किसान उनसे मिले जिनकी काफी जमीन खराब हो गयी।

हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग के साथ आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर है और उनका जीवन हम सभी के लिये मूल्यवान है। सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर तुरंत बातचीत करनी चाहिए और इस गंभीर मामले का जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और वो कोई नयी मांग नहीं कर रहे हैं। केन्द्र सरकार सिद्धान्ततः उन्हें मांग चुकी है और खुद सरकार ने उन्हें एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा किया था। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा व स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा भी मौजूद रहे।  

प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। जब तक कानून-व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी, तब तक प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। बेरोजगारी, बदहाल कानून-व्यवस्था के कारण ही नशे की समस्या पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। पूर्व सीएम व केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल के बयान से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खुद एक्सीडेंटल सीएम थे। बीजेपी सरकार के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। 10 साल तक सरकार में होने के बावजूद भाजपा राज में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने के मामले में निचले स्तर पर पहुंच गया है।