पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगीः एडीसी नरेंद्र कुमार

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगीः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर आम नागरिकों की जिन्दगी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई नई पहलों से संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य कर्मचारी भी उनसे प्रेरित होकर बेहतर कार्य करें।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी विभाग द्वारा आम नागरिकों की जिन्दगी को बेहतर बनाने की दिशा में विशेष नई पहल की गई है या नया कार्य किया गया है तो वे ऐसे कार्य का दस्तावेजीकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग द्वारा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत समयबद्ध तरीके से सेवाओं का नागरिकों को लाभ दिया गया है तथा संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार हुआ है तो ऐसे मामलों को इसमें शामिल किया जा सकता है।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने कहा कि 24 दिसम्बर तक जिला में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण चंद्र मिड्डा बतौर मुख्य अतिथि सुशासन की दिशा में नई पहल करने वाले विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। बैठक में उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, स्वास्थ्य विभाग की उप-सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।