एलुमनी इंटरेक्शन कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों ने किया वर्तमान विद्यार्थियों के साथ संवाद
रोहतक, गिरीश सैनी। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित एलुमनी इंटरेक्शन कार्यक्रम में विभिन्न बैचों के पूर्व विद्यार्थियों ने वर्तमान विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किए।
दिल्ली मेट्रो में कार्यरत एलुमनी साहिल तथा जिंदल कंपनी में कार्यरत एलुमनी आशीष ने कार्यक्रम में अपनी करियर यात्राओं के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ता और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अक्षय ऊर्जा, स्वचालन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्रों में कौशल की बढ़ती मांग पर प्रकाश डालते हुए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के उभरते परिदृश्य पर भी चर्चा की। इस कार्यक्रम के अंत में दोनों वक्ताओं ने विद्यार्थियों के सवालों के उत्तर भी दिए। इस दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक डा. विपिन कुमार, डा. नेहा खुराना , डा. सुरेन्द्र सिंह, कविता, मनीषा, पिंकी समेत अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।