यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों के साथ साझा किए जीवन कौशल मंत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। जीवन में सफलता पाने का रास्ता ज्ञान पथ तथा कर्म पथ से होकर जाता है। जीवन लक्ष्य के प्रति संपूर्ण समर्पण तथा फोकस ही सफलता का रास्ता प्रशस्त करेगा। प्रतिष्ठित शिक्षाविद तथा विवि अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने ये जीवन कौशल मंत्र एमडीयू के टैगोर सभागार में आयोजित विशिष्ट व्याख्यान कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
जीवन में सफलता विषयक विशिष्ट व्याख्यान कार्यक्रम में डॉ. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हौसला नहीं खोना चाहिए। नेवर गिव अप का मंत्र, कड़ी मेहनत तथा पूरी योजनाबद्ध तैयारी के साथ लक्ष्य प्राप्ति की सफलता दिलाएगा।
सफलता को जीवन में एक यात्रा बताते हुए डॉ. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों से तन्मयता से नियमित अध्ययन करने, सामाजिक-सांस्कृतिक उदारता का परिचय देने तथा नैतिक मूल्य के साथ संवैधानिक मूल्यों का पालन करने का आग्रह किया। विशेष रूप से समय प्रबंधन के महत्व को उन्होंने अपने व्याख्यान में रेखांकित किया। सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता-अखंडता में योगदान देने की पुरजोर अपील डॉ. वेद प्रकाश ने की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आमंत्रित अतिथि वक्ता डॉ. वेद प्रकाश का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रो. वेद प्रकाश के ज्ञानवर्धक व्याख्यान से मदवि के विद्यार्थी प्रेरित होंगे। कुलपति ने कहा कि इस विशिष्ट व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के क्षमता संवर्धन के लिए किया गया है। कुलपति ने एमडीयू की प्रगति यात्रा का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से अपनी मातृ संस्थान पर गर्व करने को कहा।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने आमंत्रित वक्ता तथा कुलपति का आभार जताया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा ने डॉ. वेद प्रकाश का जीवन परिचय दिया। मंच संचालन सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने किया। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए।