सराय मोहल्ला स्थित सैनी चौपाल परिसर में शिव मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन

सराय मोहल्ला स्थित सैनी चौपाल परिसर में शिव मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सराय मोहल्ला (झज्जर रोड) स्थित सैनी चौपाल परिसर में सैनी पंचायत, रोहतक द्वारा शिव मंदिर का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम प्रधान जगदीश चंद्र सैनी ने मंदिर निर्माण के लिए 5,51,000/- रुपये की राशि दान में दी।

संत समाज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। इस दौरान मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजेश सैनी, सैनी शिक्षण संस्थाओं के प्रधान अवनीश कुमार सैनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु जन मौजूद रहे।