एमडीयू में चार दिवसीय यूजी इंडक्शन प्रोग्राम संपन्न

नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को विवि कार्यप्रणाली की जानकारी दी।

एमडीयू में चार दिवसीय यूजी इंडक्शन प्रोग्राम संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय स्नातकीय (यूजी) चार वर्षीय/पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम इंडक्शन प्रोग्राम शनिवार को संपन्न हो गया। मदवि के विभिन्न आयामों तथा कार्यप्रणाली बारे विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई।

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इस चार दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के आयोजन का उद्देश्य नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों का विवि कार्य प्रणाली बारे अनुकूलन तथा उनके क्षमता संवर्धन के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी देना रहा। मनमोहक सितार वादन से कार्यक्रम का संगीतमय आगाज हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन हुआ।

निदेशक, सीडीओई तथा डिजिटल लर्निंग सेंटर प्रो. नसीब सिंह गिल ने डिजिटल लर्निंग सुविधाओं बारे जानकारी दी तथा ऑनलाइन एजुकेशन बारे जागरूक किया। विवेकानंद पुस्तकालय के सूचना वैज्ञानिक डॉ. सुंदर सिंह तंवर ने विवेकानंद पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों, ऑनलाइन रिसोर्सेज समेत अन्य सुविधाओं बारे विस्तार से जानकारी दी।

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की कार्य प्रणाली एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। एनएसएस प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. सविता राठी ने राष्ट्रीय सेवा योजना तथा वाईआरसी प्रोग्राम कोआर्डिनेटर प्रो. अंजु धीमान ने यूथ रेडक्रॉस की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को एनएसएस तथा वाईआरसी से जुड़ कर शिक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकार पूरे करने के लिए प्रेरित किया।

एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने परीक्षा कार्यप्रणाली बारे विस्तार से बताते हुए परीक्षा संबंधित नियमों बारे अवगत करवाया। खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग ने विवि की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विवि खेल परिसर में उपलब्ध खेल सुविधाओं बारे जानकारी दी और विद्यार्थियों को खेल मैदान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग तथा एडिशनल चीफ वार्डन प्रो. दलीप सिंह ने छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं बारे जानकारी दी और दाखिला प्रक्रिया बारे बताया। सीएलएएस उप निदेशिका डॉ. निधि ने विद्यार्थियों की लैंग्वेज स्किल्स तथा सॉफ्ट स्किल्स डेवलप करने के लिए सीएलएएस द्वारा किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी दी। यूआईईटी की प्राध्यापिका डॉ. कविता ने मंच संचालन किया। सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने समन्वयन सहयोग दिया। इस दौरान संकाय डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक तथा यूजी पाठ्यक्रमों के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी मौजूद रहे।