सीसीआरएएस की स्पार्क योजना के तहत महिला विवि की चार छात्राओं को मिली छात्रवृत्ति
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) द्वारा स्पार्क योजना के तहत भगत फूल सिंह महिला विवि के एमएसएम आयुर्वेद संस्थान की चार छात्राओं को शोध के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
कुलपति प्रो. सुदेश ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विवि प्रशासन उच्च स्तरीय शिक्षा देने, गुणवत्तापरक शोध व नवाचार को बढ़ावा देने तथा राष्ट्र विकास के लिए उपयोगी कौशलयुक्त युवा तैयार करने के लिए समर्पित है। उन्होंने छात्राओं को अपने शोध का दायरा विस्तृत करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि उच्च स्तरीय शोध शिक्षण के साथ-साथ रोजगार की भी अपार संभावनाएं प्रदान करता है।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. सत्य प्रकाश गौतम ने बताया कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राओं में बीएएमएस की प्रियंका यादव, विदुषी बंसल, प्रांची कुमारी एवं सुष्मिता शामिल हैं। इन सभी छात्राओं को 25,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से दो माह के लिए पचास हजार रुपये प्रत्येक को धनराशि प्रदान की गई है। इस दौरान छात्राओं के गाइड डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. दीपमाला यादव, डॉ. जी.के. पांडा एवं डॉ. मीनाक्षी भी मौजूद रहे।
छात्रा प्रियंका का शोध प्रकृति प्रकार व पेट में पाए जाने वाले कीड़ों का संबंध आकलन व विदुषी का शोध नाड़ी शोधन प्राणायाम के प्रभाव का अध्ययन पर आधारित है। वहीं प्रांची के शोध का विषय पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम में मनोवैज्ञानिक विकार एवं सुष्मिता के शोध का विषय किशोरियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण है।