ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के चार विद्यार्थियों का चयन
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों का चयन नीमराना स्थित कंपनी ओजी इंडिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है।
हिसार (गिरीश सैनी)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों का चयन नीमराना स्थित कंपनी ओजी इंडिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्रोई व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि ओजी इंडिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड ओजी होल्डिंग कॉरपोरेशन, जापान की सहायक कंपनी है जो बॉक्स बोर्ड, पैकेजिंग सामग्री और कंटेनरबोर्ड, फोल्डिंग कार्टन, पेपर बैग, घरेलू और उपभोक्ता उत्पाद, प्रिंटिंग और संचार मीडिया, कार्यात्मक सामग्री, वन संसाधन और पर्यावरण विपणन आदि का निर्माण और बिक्री का कार्य कर रही है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित छात्रों में बी.टेक प्रिंटिंग से दीपांशु सैनी और गौरव, बी.टेक पैकेजिंग से पोथुनुरी नागराजू और बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से सुमित शामिल हैं।