प्लेसमेंट ड्राइव में एमडीयू के चार छात्रों का 3.5 लाख वार्षिक के पैकेज पर चयन

प्लेसमेंट ड्राइव में एमडीयू के चार छात्रों का 3.5 लाख वार्षिक के पैकेज पर चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एसएसएफ पॉलिमर प्रा लि ने विजिट की। ये कंपनी रेक्सिन/चमड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।

सीसीपीसी की निदेशक डॉ. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में अठारह छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से चार छात्रों -दीपक, अनुज चौहान, वैभव और प्रीतीश शर्मा 3.5 लाख वार्षिक के पैकेज पर चुना गया। कंपनी प्रतिनिधियों राहुल अग्रवाल, मृणाल अग्रवाल व आर्यमन ने प्लेसमेंट प्रक्रिया का संचालन किया। इस दौरान सीसीपीसी के उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत और डॉ. अमन वशिष्ठ सहित अन्य मौजूद रहे।

डॉ. दिव्या मल्हान ने चयनित छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी।