प्लेसमेंट ड्राइव में दुबई स्थित कंपनी में गुजवि के चार विद्यार्थी चयनित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के चार विद्यार्थियों ने दुबई स्थित अग्रणी प्लास्टिक निर्माण कंपनी, इनोवेटिव ग्रुप प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग एलएलसी द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्लेसमेंट हासिल की है। ये ड्राइव ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के सहयोग से वर्चुअली आयोजित की गई। दो विद्यार्थियों का चयन दुबई कार्यालय के लिए और दो का चयन कंपनी के फरीदाबाद कार्यालय के लिए किया गया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गुजवि अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने वाली कार्यशक्ति तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान, कंपनी के संस्थापक गुरमीत सिंह ने कंपनी की कार्यप्रणाली और प्लास्टिक निर्माण में नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने की बात साझा की। चयन प्रक्रिया में वर्चुअल इंटरव्यू और तकनीकी चर्चा शामिल रही।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 9 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों की उपलब्धि की सराहना की। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि दुबई कार्यालय के लिए बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी अंतिम वर्ष की कल्पना व मान्या का चयन 8.00 लाख रुपये वार्षिक, जबकि फरीदाबाद कार्यालय के लिए बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के पवन व बीटेक पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के आलोक का चयन 4.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर किया गया है।