ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के चार विद्यार्थियों का चयन

ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के चार विद्यार्थियों का चयन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुजवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के माध्यम से कॉरपोरेट के लिए कुशल कार्यबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल में आयोजित प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान कंपनी के डीजीएम-टेक्निकल सर्विसेज सुरेश पूनिया ने कंपनी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के उपरांत ऑफलाइन टेस्ट, तकनीकी साक्षात्कार व एचआर साक्षात्कार सत्र आयोजित किए गए। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के जितेन्द्र, मोनू, रामनिवास व संदीप कुमार को चयनित किया गया, जबकि दो अन्य विद्यार्थियों दिव्या व कपिल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

14/06/2024