ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के चार विद्यार्थी चयनित

ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के चार विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आरपी डालमिया समूह के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों और बुनियादी ढांचे के माध्यम से कुशल और उद्योग-तैयार कार्यबल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।


प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान महाप्रबंधक जतिन डालमिया ने महिलाओं के एथनिक और फैशन परिधान उद्योग में आरपी डालमिया समूह के नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बाजार के रुझानों से आगे रहने के लिए डेटा-संचालित रणनीतियों का लाभ उठाते हुए पारंपरिक और आधुनिक कपड़ों की विविध रेंज पेश करने के लिए कंपनी के समर्पण पर जोर दिया।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में एचएसबी के 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद एचआर साक्षात्कार का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमबीए जनरल के इशांत, एमबीए फाइनेंस की दीपाक्षी, एमबीए मार्केटिंग के विकास और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के नितेश कुमार शामिल हैं।