वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में इमसॉर के चार विद्यार्थी चयनित
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों को चयनित किया गया है।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि प्रतिष्ठित कंपनियों- गुरुग्राम की शॉ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स प्रा लॉ और जीबी एंटरप्राइजेज ने इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में शिरकत की। शॉ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स प्रा लि वाणिज्यिक और आवासीय संपत्ति सेवाओं के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी है, वहीं जीबी एंटरप्राइजेज एक बहुआयामी कंपनी है। दोनों ही कंपनियों ने मदवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के प्रतिभाशाली छात्रों को अपने साथ जुड़ऩे का अवसर दिया।
प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में इमसॉर के नीतिका, प्रीतीश शर्मा और मीनाक्षी को शॉ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने चुना है। उन्हें कंपनी द्वारा 4.56 लाख रुपए वार्षिक वेतन पैकेज के साथ प्रोत्साहन और प्रतिपूर्ति का भी ऑफर दिया गया है। वहीं रोनक नामक विद्यार्थी का चयन जीबी एंटरप्राइजेज में हुआ है। प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।