ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों का चयन
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से झज्जर स्थित विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल लिमिटेड के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि गुजवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के माध्यम से कॉपोर्रेट के लिए कुशल कार्यबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
ऑनलाइन प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान कंपनी की एचआर नेहा मौर्य ने बताया कि विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल लिमिटेड, एक्सेगी बैटरी के माध्यम से अपने ग्राहकों की विशिष्ट एप्लिकेशन एवं उत्पाद आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लिथियम-आयन बैटरी पैक को अनुकूलित करती है।
प्लेसमेंट निदेशक डा. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में एमई और ईईई विभाग के 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के उपरांत तकनीकी साक्षात्कार व एचआर साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने कहा कि बीटेक एमई से हर्ष पांडे, मोहित चौहान, मोहम्मद आमिर अनवर तथा शेखर कुमार को 5.00 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ चुना गया है।