एमडीयू के चार स्वयंसेवक एनएसएस स्टेट अवार्ड के लिए चयनित

एमडीयू के चार स्वयंसेवक एनएसएस स्टेट अवार्ड के लिए चयनित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के चार स्वयंसेवकों को एनएसएस राज्य स्तरीय पुरस्कार 2022-23 (एनएसएस स्टेट अवार्ड) के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदान किया जाएगा।


इन सभी को 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

चयनित स्वयंसेवकों में अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय, रोहतक से अंशु नांदल, हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सोनीपत से नैना, यूटीडी, एमडीयू से निशांत कुमार तथा अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) से नरेंद्र शामिल हैं।

 

इन स्वयंसेवकों ने अपने अनुकरणीय सामाजिक कार्यों, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियानों और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर यह सम्मान अर्जित किया है। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सविता राठी ने चयनित स्वयंसेवकों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये एमडीयू और एनएसएस के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।