पं. बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 12 नवंबर को

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे मुख्यातिथि।

पं. बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 12 नवंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि द्वारा 12 नवंबर को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल और विवि के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ये जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ वरुण अरोड़ा ने बताया 12 नवंबर को प्रात: 11 बजे चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती राव, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान हरियाणा डॉ. सुमिता मिश्रा, महानिदेशक सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं एवीएसएम वीएसएम सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 2 जून 2008 को स्थापित पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि में विद्यार्थी स्वास्थ्य विज्ञान, दंत विज्ञान, उपचर्या विज्ञान, भौतिक चिकित्सा व भेषज विज्ञान आदि की उपाधियां अर्जित करते है। विवि में 51 विभाग है और छह घटक कॉलेज हैं। इसके अलावा 117 संबद्ध कॉलेज है। पीजीआईएमएस को आईआईआरएफ सर्वे में टॉप मेडिकल कॉलेजों में 12वीं रैंक, इंडिया टुडे सर्वे में 27वीं रैंक मिली। वहीं एनआईआरएफ में टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में इसे शामिल किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरीश भागोल ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान करीब 5806 स्क्रोल पर डिग्री प्रदान की जाएगी और 32 पदक प्रदान किए जाएंगे।