बीपीएसएमवी की छात्राओं को कराया जाएगा निशुल्क साइबर सुरक्षा संबंधी कोर्स
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सिस्को नेट एसीएडी की जानकारी दी गई। कुलपति प्रो सुदेश ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं के तकनीकी कौशल में बढ़ोत्तरी में सहायक होगा।
सी.एस.ई.आई.टी. विभागाध्यक्षा डॉ सोनल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को नेटवर्किंग तथा साइबर सुरक्षा संबंधी कोर्स करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क रहेगा।
नोडल अधिकारी डॉ विनोद सरोहा ने बताया कि सिस्को तथा एनआईआईटी की ओर से सुभोमोय मंडल व कार्तिक भारद्वाज, के अलावा राघवेंद्र पांडे, भावना शर्मा एवं वंदना की टीम ने इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सिस्को वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक कौशल तथा आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी दी। सिस्को टीम ने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।
इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रबंधन एवं पॉलिटेक्निक सहित अन्य विभागों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।