जैन जति में हुई आंखों व दांतों की निशुल्क जांच
रोहतक, गिरीश सैनी। दिगम्बर जैन मंदिर द्वारा झज्जर रोड स्थित जैन जति में पहला निशुल्क आंखों व दांतों का चेकअप कैंप लगाया गया। पीजीआई के डेंटल विभाग से डॉ. मंजू नाथ की टीम ने 48 मरीजों के दांतों की जांच की। सिविल अस्पताल से डॉ. दिनेश शर्मा ने 105 मरीजों की आंखों की जांच की। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी उद्योगपति विजय जैन, संस्था प्रधान अतुल जैन, अजय जैन, राजीव जैन, प्रदीप जैन, डॉ. दिनेश व डॉ. रितु ने शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां व चश्मे वितरित किए गए।
शिविर में डॉ. मंजू नाथ, डॉ. रितु, डॉ. सतबीर, डॉ. सपना, मोनू व अश्विनी की टीम ने दांतों की देखभाल की विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉ. दिनेश शर्मा ने आंखों की देखभाल के बारे में बताया। संस्था पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को फूलों के बुके, मोती की माला, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सन्नी निझावन, विकास, चक्रेश जैन, संजय जैन, अनुज जैन, संदीप जैन, सेवाराम, सतीश, अजेश गुप्ता सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।