प्रथम मुख्यमंत्री पं.भगवत दयाल शर्मा की 32 वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

प्रथम मुख्यमंत्री पं.भगवत दयाल शर्मा की 32 वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पं. भगवत दयाल शर्मा की 32 वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने पं. भगवत दयाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

नेत्र चिकित्सक डॉ दिनेश शर्मा ने स्टाफ व विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर उचित परामर्श दिया व जरूरमंदों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की। प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने पं. भगवत दयाल शर्मा के जीवन व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र शर्मा ने किया। डॉ सीमा शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ पिंकी चौहान, डॉ कविता शर्मा, डॉ कनुप्रिया शर्मा, पूनम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।