गोकर्ण तीर्थ पर निशुल्क फेफड़े जांच शिविर का आयोजन 6 अगस्त को
रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड व हरिओम सेवा दल द्वारा 6 अगस्त को गोकर्ण तीर्थ डेरा बाबा लक्ष्मणपुरी में निशुल्क फेफड़े जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी व बाबा कमल पुरी के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन व हरिओम सेवा दल के प्रधान डॉ अनिल शर्मा शिविर का शुभारंभ करेंगे।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस शिविर में डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ अंकित खुराना व डॉ. अमित आहुजा की टीम मरीजों की जांच करेगी। इस मौके पर पौधारोपण भी किया जाएगा। शिविर में पीएफटी, बीपी, शुगर, एचबी की जांच निशुल्क की जाएगी।