निःशुल्क मैमोग्राफी शिविर में महिलाओं की जांच

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सर्विस क्लब में वसुंधरा लेडीज क्लब द्वारा एलपीएस बोसार्ड एवं डॉ. अनिता नरूला चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क मैमोग्राफी शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक उमा शर्मा एवं पूनम गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क मैमोग्राफी बस एक सराहनीय पहल है। विशेषरूप से निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ब्रैस्ट कैंसर स्क्रीनिंग हो रही है और साथ ही ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
शिविर में डॉ. अर्जुन नरूला ने बताया की वर्तमान में महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस विशेष मैमोग्राफी बस के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान विजय सांघी, शकुंतला मेहता, मोनिका जैन, रंजना आर्य, विजय गौतम, किरण गुप्ता, रेनू जैन, नीलम जैन, सुमन खन्ना, मोहिनी शर्मा, रमा मुंजाल आदि मौजूद रहे।