महिला दर्जी का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
रोहतक, गिरीश सैनी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक मंजीत सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल से पीएनबी आरसेटी खरावड़ में ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर एकाउंटिंग और महिला दर्जी का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। सभी प्रशिक्षण 30 दिन के होंगे, और सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कि क्लास लगेंगी। प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क करवाये जायेंगे। दोपहर का भोजन और चाय भी संस्थान की ओर से ही दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों को सीखने के जरूरी सामान का प्रबंध भी संस्थान की ओर से ही किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है ताकि आर्थिक समस्या हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए बाध्य ना बने। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार शुरू करने के लिए पहल करें। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, फैमिली आईडी, राशन कार्ड, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट की दो-दो कॉपी और 3 पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आये।