प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को दी जा रही सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा: मंडल आयुक्त  संजीव वर्मा

जिला के 21 लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। 

प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को दी जा रही सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा: मंडल आयुक्त  संजीव वर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को हरियाणा परिवहन की बसों में प्रति वर्ष एक हजार किलोमीटर निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई है। प्रदेश सरकार अंत्योदय परिवारों के उत्थान के प्रति कृतसंकल्प है।

मंडल आयुक्त स्थानीय बस स्टैंड परिसर में परिवहन विभाग द्वारा हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत हैप्पी कार्ड वितरित करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। मंडल आयुक्त संजीव वर्मा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने जिला के 21 लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किये। इस दौरान उपायुक्त अजय कुमार, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, परिवहन महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया उपस्थित रहे। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल से राज्य स्तरीय समारोह में लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किये तथा वर्चुअली लोगों को अपना संदेश दिया। योजना के तहत प्रदेश के सभी 36 डिपो व सब डिपो पर शुक्रवार को  नए लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किये गए।  

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि परिवहन विभाग का लक्ष्य आज एक लाख हैप्पी कार्ड  वितरित करना है तथा शेष लाभार्थियों को आगामी 15 दिनों के अंदर यह हैप्पी कार्ड वितरित किये जायेंगे। सार्वजनिक परिवहन बेड़े में एनसीएमसी कार्ड को खुले तौर पर लागू करने वाला हरियाणा राज्य देश का पहला राज्य बन गया है। हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। गरीब परिवारों के सदस्यों को सरकार द्वारा हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत सरकारी बसों में प्रति वर्ष एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग सिस्टम से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है। इस योजना के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से भी गरीब परिवारों को लाभ दिया जा रहा है।

पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना से लाखों परिवारों को सीधे लाभ पहुंचाने का प्रदेश सरकार का यह महत्वपूर्ण निर्णय है। यह योजना गरीब परिवार परिवारों मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही उन्हें आवागमन में सहूलियत प्रदान कर रही है।

हैप्पी कार्ड प्राप्त करने वालों में रूडक़ी निवासी रवि शंकर, गरनावठी निवासी आशू, लाखनमाजरा निवासी कंवर सिंह, रोहतक निवासी रमेश चंद्र, भालौठ निवासी रतन सिंह, बनियानी निवासी मनबीर, चुलियाना निवासी संजय व विकास, पटेल नगर निवासी सिबू, ईस्माइला निवासी महाबीर प्रसाद, निंदाना निवासी सुरेश कुमार, सुनील कुमार व अंकित, कटेसरा निवासी प्रमोद, आर्य नगर रोहतक निवासी राजकुमार, मोरखेड़ी  निवासी नसीब, कलानौर निवासी करण, चांदी निवासी कलंदर, महम निवासी अंजू बाला, रोहतक निवासी सरोज तथा अटायल निवासी वेद प्रकाश शामिल है।