एमडीयू में योग की निशुल्क कक्षाएं संचालित

एमडीयू में योग की निशुल्क कक्षाएं संचालित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में टैगोर सभागार में प्रतिदिन सुबह योग की निशुल्क कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। योग करने के इच्छुक विद्यार्थी प्रातः 6 से 7 बजे तक योग कक्षा ज्वाइन कर सकते हैं।

छात्र कल्याण कार्यालय के सहायक एवं योग विशेषज्ञ नरेश अहलावत ये योग कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। उन्होंने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योग ट्रेनर का सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि योग हमें मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों से योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।