एमडीयू में 9 से 12 अगस्त तक पंच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम होगा
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 9 से 12 अगस्त तक यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स में पंच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इन नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली, स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम, व्यक्तित्व विकास के मंच, खेल सुविधाएं, सोशल आउटरीच आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय की विकास यात्रा तथा उपलब्धियों का विवरण विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा। कुलपति ने नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया।
इस विशेष आयोजन को लेकर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इंडक्शन प्रोग्राम को अंतिम रूप दिया गया। कुलपति ने गरिमापूर्ण इंडक्शन प्रोग्राम आयोजन के दिशा निर्देश दिए। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इस इंडक्शन प्रोग्राम में प्रतिष्ठित मोटिवेशनल स्पीकर्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जो कि विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे। प्रत्येक दिन दोपहर कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी शामिल हुए। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बैठक का समन्वय किया।