घूमर नृत्य पर आयोजित कार्यशाला में बच्चों से रूबरू हुए गजेंद्र फौगाट
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल द्वारा लोकनृत्य घूमर पर आधारित 15 दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन बच्चों को हरियाणवी संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए रोहतक मंडल के अतिरिक्त निदेशक एवं मुख्यमंत्री के ओएसडी (प्रचार) गजेंद्र फौगाट ने कार्यशाला में पहुंचकर बच्चों को हरियाणा की समृद्ध संस्कृति के अनछुए पहलुओं से रूबरू करवाया।
गजेंद्र फौगाट ने कहा कि आजकल के बच्चे पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में हरियाणा की संस्कृति को भूलते जा रहे है। कला परिषद का संकल्प है कि युवा पीढ़ी को हरियाणवी संस्कृति से भली-भांति परिचित करवाया जाए। इसी प्रयास के तहत हरियाणा कला परिषद समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं से विलुप्त होती विद्याओं को जीवित रखने की कोशिश की जाती है।
कार्यशाला के निदेशक कुलदीप अटकाण ने रोहतक मंडल में कार्यशालाओं के लगातार आयोजन द्वारा नृत्य अन्य विद्याओं से बच्चों को परिचित करवाया जाता है। स्कूल की मुख्याध्यापिका मीनू शर्मा ने समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर पुष्पगुच्छ से क्षेत्रीय निदेशक गजेंद्र फौगाट का धन्यवाद किया।