वैश्य संस्था में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई
रोहतक, गिरीश सैनी। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय वैश्य पब्लिक स्कूल स्थित गांधी वाटिका में पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य एजुकेशन सोसायटी के प्रधान नवीन कुमार जैन ने की।
नवीन कुमार जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था- जय जवान, जय किसान। आज के युग में इसे थोड़ा परिवर्तित कर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान के रूप में लागू करते हुए आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने 16 फरवरी 1921 को सोसायटी की प्रथम शिक्षण संस्था वैश्य हाई स्कूल की नींव रखकर एक छोटा सा पौधा रोपित किया था ,जो आज विशाल वट वृक्ष का रूप धारण कर 11 शिक्षण संस्थाएं संचालित कर रही है।
इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य राजेश नवल, सुभाष गुप्ता, राधेश्याम गर्ग, प्राचार्य डॉ मनीश भारद्वाज, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ दीपक गोयल, सुषमा, सोनिया गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।