दसवीं में 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ गार्गी बनी कन्या गुरुकुल की टॉपर
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कुलपति प्रो सुदेश ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। कुलपति ने कन्या गुरुकुल की टॉपर छात्राओं से उनकी भविष्य की शिक्षा को लेकर संवाद किया और उन्हें मेहनत करते हुए उन्हें निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान कुलसचिव डॉ नीलम मलिक भी मौजूद रही।
कन्या गुरुकुल की प्राचार्या सुमिता सिंह ने बताया कि इस वर्ष 126 छात्राओं ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी, जिसमें से 8 छात्राओं को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं, 9 छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 30 छात्राओं को 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि गार्गी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया है। वहीं खुशबू 98 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा अंजलि 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्या सुमिता सिंह एवं शिक्षकों उषा रानी, सुदेश बाला व सुशीला ने छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।