राज्य स्तरीय लोक गीत प्रतियोगिता में गौड़ कॉलेज का छात्र प्रथम

राज्य स्तरीय लोक गीत प्रतियोगिता में गौड़ कॉलेज का छात्र प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। पलवल में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत श्रेणी में स्थानीय गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी राजा राय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेता विद्यार्थी को एक स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व 11,000 रुपये की राशि से सम्मानित किया गया।

कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने विजेता छात्र राजा राय का स्वागत करते हुए बधाई दी। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ गीता पाठक ने बताया कि राजा राय ने पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस दौरान डॉ पिंकी शर्मा भी मौजूद रही।