वाईआरसी, एनसीसी व एनएसएस वालंटियर्स को दी सीपीआर ट्रेनिंग
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस कार्यालय में वाईआरसी, एनसीसी व एनएसएस वालंटियर्स को सीपीआर ट्रेनिंग दी गई।
यूआईईटी के मैकेनिकल ब्लॉक में आयोजित इस कार्यक्रम में सेंट जॉन एंबुलेस, हरियाणा स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ द्वारा वाईआरसी वालंटियर्स को सीपीआर बारे डेमोस्ट्रेशन देते हुए व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में वालंटियर को सीपीआर की महत्ता बारे जागरूक किया गया। हार्ट अटैक तथा सांस न आने की स्थिति में जरूरतमंद के लिए सीपीआर की महत्ता से वालंटियर्स को अवगत कराया गया और सीपीआर देने की सही तकनीक एवं प्रणाली की ट्रेनिंग दी गई। वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान तथा एनएसएस प्रोग्राम कोआर्डिनेटर प्रो. तिलक राज ने इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय किया। इस अवसर पर डॉ. आशा शर्मा, संदीप, जितेन्द्र, फील्ड कोआर्डिनेटर एमसी धीमान ने आयोजन सहयोग दिया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में वाईआरसी, एनएसएस व एनसीसी के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।