एमडीयू से सेवानिवृत होने वाले प्राध्यापकों एवं कर्मियों को भावभीनी विदाई दी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से दो प्राध्यापक एवं छह गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत्त हो गए।
कुलपति कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत होने वाले प्राध्यापकों एवं कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों प्रो. कुलदीप सिंह छिक्कारा व प्रो. तिलक राज तथा गैर शिक्षक कर्मियों- निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर सिंह राठी, सहायक अविनाश कुमार, हेड लैब असिस्टेंट ओम प्रकाश, गनमैन हेम चंद्र, दफ्तरी रमेश चंद्र तथा हेड स्वीपर राधे श्याम के कार्यकाल की सराहना करते हुए विवि की विकास यात्रा में इनके योगदान को अहम बताया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों एवं कर्मियों को उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए और आभार जताया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच, डा. राजेश मलिक, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, अधीक्षक खैराती लाल ने भी सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मियों को सुखद एवं समृद्ध जीवन की मंगलकामनाएं दी।