हवन यज्ञ कर पूर्व उप-मुख्यमंत्री, डा. मंगल सैन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री, महान देशभक्त, प्रखर राष्ट्रवादी, समाजसेवी डा. मंगल सैन की पुण्यतिथि पर शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मातूराम यज्ञशाला में हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा डा. मंगल सैन के बहुआयामी व्यक्तित्व तथा योगदान को सराहा गया।
पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने बतौर मुख्यातिथि इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत की और डा. मंगल सैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महान व्यक्तित्व को नमन किया। मनीष ग्रोवर ने इस अवसर पर कहा कि डा. मंगल सैन किसी एक वर्ग के नहीं बल्कि पूरे समाज के नेता थे, जिनका संपूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि डा. मंगल सैन का समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र से भी गहरा लगाव रहा।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने डा. मंगल सैन के जीवन से जुड़े प्रमुख संस्मरणों को साझा करते हुए युवा पीढ़ी से उनके विचारों को आत्मसात करने तथा उनके
जीवन से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि डा. मंगल सैन सच्चे कर्म योद्धा और प्रखर राष्ट्रभक्त, राष्ट्रचिंतक थे, जिनका सारा जीवन लोगों एवं राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित रहा। प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि डा. मंगल सैन ने स्वच्छ एवं मूल्यों की राजनीति को बढ़ावा देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि डा. मंगल सैन का ओजस्वी, प्रेरणादायी व्यक्तित्व आज भी हम सब को प्रेरित करता है।
डीन, एकेडमिक अफ़ेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने हवन यज्ञ संपन्न करवाया। प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने भी अपने विचार साझा करते हुए युवा पीढ़ी को महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर कार्य करने की बात कही। डा. मंगल सैन शोधपीठ के चेयर प्रोफेसर डा. राजीव कुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और डा. मंगल सैन के जीवन पर प्रकाश डाला। डा. मंगल सैन शोधपीठ के सलाहकार सोमनाथ शर्मा ने डा. मंगल सैन से जुड़े अहम पहलुओं को साझा किया।
इस अवसर पर डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन, एजुकेशन प्रो. आरपी गर्ग, प्रो सोनिया मलिक, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. अश्वनी ढिंगड़ा, डा. सुनीता सैनी, डा. प्रतिमा रंगा, पूर्व विधायक सरिता नारायण, भाजपा पदाधिकारी, हिंदू संस्था प्रधान सुदर्शन ढींगरा, नंदलाल गिरधर, कंवल सिंह सैनी, गुलशन नारंग, एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान रणधीर कटारिया एवं फूल कुमार बोहत, खैराती लाल, सुभाष बजाज समेत शहर के गणमान्यजन एवं एमडीयू कर्मी, विद्यार्थी मौजूद रहे।