छात्रों को दी नैको ऐप तथा टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी
रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में लाल नाथ हिंदू कॉलेज के रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में विद्यार्थियों को नैको ऐप एवं टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी दी गई। रेड रिबन क्लब समन्वयिका हर्षिता छिकारा ने बताया कि नैको ऐप एड्स के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। सह-समन्वयिका डॉ सुमित कुमारी दहिया ने बताया कि ये ऐप क्षेत्र में एचआईवी परीक्षण केंद्र, मुफ्त परीक्षण किट, दवा आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी देता है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा, कीर्ति धींगड़ा, प्रीति यादव सहित अन्य मौजूद रहे। /12/04/2024