बधिरों के लिए शुरू किए गए टेक्निकल प्रोग्राम की जानकारी दी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी सेंटर में सोमवार को विशेष टॉक का आयोजन किया गया।
महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र, राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पंचकूला के साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर जितेन्द्र ने बतौर वक्ता अपने संबोधन में डीफ कम्यूनिटी के लिए प्रारंभ किए गए टेक्निकल प्रोग्राम्स बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अष्टावक्र केन्द्र में- कंप्यूटर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा आर्किटेक्ट असिस्टेंट आदि पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं, जिनमें डीफ स्टूडेंट दसवीं व बारहवीं कक्षा उपरांत एडमिशन ले सकते हैं। उन्होंने उपरोक्त पाठ्यक्रमों की महत्ता बारे बताया।
सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने इस टॉक कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रतिमा देवी ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान आईएसएल टीचर राम नाथ सिंह, नितेश शर्मा तथा सहायक सुनील कुमार समेत डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंडियन साइन लैंग्वेज तथा डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर के विद्यार्थी मौजूद रहे।