आरटीआई के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी

आरटीआई के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के तत्वावधान में सोमवार को सेन्सिटिज़ेशन प्रोग्राम फॉर पब्लिक इनफार्मेशन ऑफिसर्स एंड ऑफिशल्स डीलिंग विद आरटीआई मैटर नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ अनार सिंह ढुल ने कार्यशाला के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की कार्यशाला में जन सूचना अधिकारियों (पीआईओ), अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के बारे में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को समझाया गया। कार्यशाला का उद्देश्य आरटीआई अनुरोधों के प्रबंधन में सुधार करना, पारदर्शिता को बढ़ावा देना और सूचना प्रकटीकरण को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कौशल से लैस करना रहा।  

बतौर मुख्य वक्ता अवर सचिव, राज्य सूचना आयोग, हरियाणा यज्ञदत्त चुघ ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में आरटीआई के विभिन्न प्रावधानों व महत्वपूर्ण न्यायालयों के निर्णय और रूल्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान प्रथम अपीलीय अधिकारी प्रो. प्रदीप कुमार अहलावत और इंचार्ज आरटीआई सेल प्रो. सेवा सिंह दहिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यशाला का आयोजन असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर नितिन सिवाच ने किया। इस कार्यशाला में विभिन्न शिक्षण विभागों के विभागाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।