छात्राओं को दी मशरूम उत्पादन में रोजगार अवसरों की जानकारी

छात्राओं को दी मशरूम उत्पादन में रोजगार अवसरों की जानकारी

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के छात्र कल्याण विभाग द्वारा कॉमर्स विभाग में मशरूम उत्पादन विषय पर एक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो सुदेश ने इस आयोजन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं।

बतौर मुख्य वक्ता, मशरूम फॉर्म संचालक डॉ सोनिया दहिया ने विद्यार्थियों को मशरूम की खेती और इससे जुड़े विविध पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने पी.पी.टी. के माध्यम से मशरूम कल्टीवेशन के विविध चरणों जैसे कंपोस्ट प्रीप्रेशन, स्पानिंग, केसिंग, पिनिंग, क्रॉपिंग व पैकिंग की जानकारी दी। छात्राओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें। मशरूम उत्पादन के दौरान सामने आने वाली समस्याओं पर भी उन्होंने बात की। डॉ सोनिया दहिया ने मशरूम फॉर्मिंग से जुड़े छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा मशरूम उत्पादकों को दी जा रही सब्सिडी के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम के दूसरे वक्ता, मशरूम उत्पादक विरेंद्र बाजवान ने छात्राओं को मशरूम के औषधीय प्रकार व गुणों की जानकारी दी। उन्होंने गैनोडर्मा, शिटाके, लायन्स मेन आदि मशरूम प्रजातियों के बारे में विस्तार से बताया। मशरूम उत्पादन और इससे संबंधित फार्मेसी उत्पादों एवं इस क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी भी उन्होंने छात्राओं को दी। डॉ विजय दहिया तथा छात्रा स्वाति ने भी अपने अनुभव साझा किए।   

डीन, छात्र कल्याण प्रो श्वेता हुड्डा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं को कुछ नया करने का जज्बा कायम रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डिग्री के साथ-साथ कौशल को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय छात्राओं के नए कौशल विकास के लिए सदैव तत्पर है। कार्यक्रम संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ईशानी ने किया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।