छात्राओं को किशोरावस्था में पोषक आहार की जानकारी दी
रोहतक, गिरीश सैनी। राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ एवं गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला के पांचवें दिन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ प्रिंसी कत्याल ने बताया कि वीरवार को बतौर मुख्य वक्ता बीपीएसआईएचएल खानपुर कलां की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति धनखड़ ने छात्राओं को इंटर-रिलेशन बिटवीन न्यूट्रिएंट्स विषय पर व्याख्यान देते हुए पोषक तत्वों के बारे में बताया। उन्होंने किशोरावस्था में आवश्यक पोषक आहार की भी जानकारी दी।
इस मौके पर गृह विज्ञान विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ के प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रही।