नगर निगम रोहतक व नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

नगर निगम आम चुनाव में 53 प्रतिशत से अधिक रहा मतदानः डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा

नगर निगम रोहतक व नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में शहरी स्थानीय निकाय के आम चुनाव के लिए किए गए पुख्ता प्रबंधों के मध्य नगर निगम रोहतक और नगर पालिका कलानौर का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ। निर्वाचन आयोग से प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार नगर निगम आम चुनाव में 53 प्रतिशत से अधिक मतदान तथा नगर पालिका कलानौर आम चुनाव के लिए 78 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा द्वारा नगर निगम आम चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी के अलावा 7 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए थे। इसी तरह नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए थे। शहरी स्थानीय निकायों के आम चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर सुपरवाइजर भी तैनात किए गए थे। नगर निगम आम चुनाव के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 33 सेक्टर सुपरवाइजर एवं नगर पालिका कलानौर के लिए 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 7 सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए थे।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने दिनभर मतदान प्रक्रिया की निगरानी की तथा अधिकारियों से समय-समय पर अपडेट ली। जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। चलने-फिरने में असमर्थ मतदाताओं के लिए रेडक्रॉस की ओर से मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर एवं वॉलंटियर्स की व्यवस्था की गई थी तथा सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की हिदायतों अनुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। मतदान सम्पन्न होने के उपरांत मतदान पार्टियों ने सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पहुंच कर चुनाव सामग्री एवं ईवीएम जमा करवाई।

अपने शहर की सरकार चुनने के लिए हर वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। बुजुर्ग और दिव्यांजन मतदाताओं ने भी उत्साह और उमंग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं दूसरी ओर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने स्थानीय सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बनाए गए कम्युनिकेशन सेंटर और आईसी कॉलेज में पहुंच कर मतदान का जायजा लिया। इस दौरान एडीसी नरेंद्र कुमार और आरओ मेजर गायत्री अहलावत भी मौजूद रही।

नगर निगम चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सुबह सात बजे सभी पोलिंग बूथों पर पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल की प्रक्रिया हुई और ठीक आठ बजे मतदान शुरू हुआ। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने को लेकर सुबह से ही नजर बनाए रखी और आरओ के अलावा एआरओ को जरूरी निर्देश देते थे। उन्होंने कहा कि किसी भी पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया किसी भी तरह से बाधित ना हो। आईसी कॉलेज में पोलिंग बूथ पर मतदान का जायजा लेने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने वहां पर रेडक्रॉस वालंटियर से बात की और कहा कि जरूरतमंद बुजुर्ग और दिव्यांग जन मतदाताओं को व्हील चेयर की मदद दिलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने रेडक्रॉस सचिव शाम सुंदर को निर्देश दिए कि जहां भी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। व्हीलचेयर मिलने पर बुजुर्ग और दिव्यांगजन मतदाताओं ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।

कलानौर नगर पालिका आम चुनाव के निर्वाचन अधिकारी एवं महम के उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट ने दिनभर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नायब तहसीलदार दीपक के साथ मतदान प्रक्रिया की निगरानी की। मतदान सम्पन्न करवाने के बाद मतदान पार्टियों ने कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में चुनाव सामग्री एवं ईवीएम जमा करवाई। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा मतगणना संपन्न होने के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।