रोहतक नगर निगम व कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव 2 मार्च कोः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रोहतक नगर निगम तथा कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के संदर्भ में जारी अधिसूचना के तहत 11 से 17 फरवरी (12 एवं 16 फरवरी को छोड़कर) तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। आगामी 2 मार्च को नगर निगम रोहतक व नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव के तहत मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के संदर्भ में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पूरी तरह पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहतक नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए परिवहन प्राधिकरण की सचिव को रिटर्निंग अधिकारी तथा निगम के सदस्यों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है। कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए महम के उपमंडल अधिकारी नागरिक को निर्वाचन अधिकारी तथा कलानौर के नायब तहसीलदार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम रोहतक एवं नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव के संदर्भ में जारी अधिसूचना के तहत 5 फरवरी को नामांकन पत्र आमंत्रित करने बारे नोटिस जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 11 से 17 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे, हालांकि इस दौरान 12 व 16 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि निर्धारित अवधि तक प्राप्त नामांकन पत्रों की 18 फरवरी को सुबह साढे 11 बजे जांच की जाएगी तथा 19 फरवरी सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव मैदान में रहने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे तथा इन उम्मीदवारों की सूची तथा मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम अनुसार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा तथा 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी। मतगणना संपन्न होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम रोहतक के 22 वार्डों में 268 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। नगर निगम चुनाव में लगभग 3 लाख 19 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें एक लाख 65 पुरुष मतदाता तथा एक लाख 53 हजार महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी तथा मतदाता केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा। रोहतक नगर निगम एवं कलानौर नगर पालिका क्षेत्र में आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को आम चुनाव में मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सभी प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह तथा नगराधीश अंकित कुमार मौजूद रहे।