छात्राओं ने जाना योग का महत्व

छात्राओं ने जाना योग का महत्व

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में योग विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय विचार गोष्ठी के अंतिम दिन मंगलवार को शारीरिक शिक्षा विभाग की डॉ. मनीषा हुड्डा ने यौगिक क्रियाओं के बारे में चर्चा करते हुए छात्राओं को उनके लाभ के बारे में बताया। इसके बाद भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रियंका ने व्यक्तिगत जीवन में योग के महत्व से अवगत कराया और विद्यार्थियों के साथ इस पर विचार विमर्श किया।

योग विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर संगीता दलाल व ज्योति ग्रेवाल ने विद्यार्थियों के साथ प्राणायाम के  महत्व विषय पर चर्चा की। इस मौके पर मेनका, कमलेश, पूनम, रेनू आदि मौजूद रहे।