महिला विवि की छात्राओं ने लिया बढ़चढ़ कर मतदान करने का संकल्प
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भारतीय चुनाव आयोग के स्वीप अभियान के तहत कुलपति प्रो. सुदेश के मार्गदर्शन में भगत फूल सिंह महिला विवि में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विवि के जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्राध्यापकों एवं छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। निदेशक जनसंपर्क ले. कर्नल (डॉ) अनिल बल्हारा ने कार्यक्रम समन्वयन किया।
आईएचएल की प्राचार्या डॉ वीना ने उपस्थित जन को मतदाता शपथ दिलवाई तथा लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी दी। शपथ कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं ने बढ़चढ़ कर मतदान करने तथा परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान डॉ मूर्ति मलिक, डॉ परविंदर कौर, डॉ शीला मलिक, डॉ सुषमा जोशी, डॉ नूतन, प्रीति धनखड़ सहित अन्य प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।