एनएसएस शिविर में छात्राओं ने किया श्रमदान
रोहतक, गिरीश सैनी। रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में जारी एनएसएस शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने प्रथम सत्र में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की। सीमा वशिष्ठ ने छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट का उपयोग करना सिखाया। एटीएल लैब में आयोजित दूसरे सत्र में आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के तहत छात्राओं ने राजेश दुग्गल और नीलम बूरा के मार्गदर्शन में बिजली की लड़ियां बनाना सीखा।
शिविर के तीसरे सत्र में महेश अहलावत और सरिता कोचर के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पुराने आईटीआई मैदान में श्रमदान करते हुए सफाई की। प्राचार्य ममता भोला ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने की सरहाना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।