स्वरोजगार के लिए लड़कियां व महिलाएं अवश्य लें स्किल ट्रेनिंगः प्रियंका कुमावत

जिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा ने बच्चों संग खेली फूलों की होली।

स्वरोजगार के लिए लड़कियां व महिलाएं अवश्य लें स्किल ट्रेनिंगः प्रियंका कुमावत

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाल गृह परिसर में ब्यूटी केयर व क्राफ्ट कोर्स पूर्ण होने उपरांत प्रमाण पत्र वितरण एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की धर्मपत्नी प्रियंका कुमावत ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

मुख्यातिथि प्रियंका कुमावत ने कहा कि सभी लड़कियों/महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग अवश्य लेनी चाहिए ताकि स्वरोजगार अपना सके। उन्होंने उपस्थित जन को होली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बाल गृह के बच्चों के साथ फूलों से होली खेली।

मुख्य अतिथि प्रियंका कुमावत ने कोर्स पूर्ण होने उपरांत 32 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने बाल गृह के बच्चों व स्टाफ को स्मृति चिन्ह भेंट किए। जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान बाल गृह प्रभारी नीलम, शीला, पूनम, रोशनी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार व सुदेश आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।