पहली बार वोट डालने को उत्साहित दिखी छात्राएं
स्वीप अभियान के तहत आयुर्वेद की छात्राओं को किया मतदान के प्रति जागरूक।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भारतीय चुनाव आयोग के स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के तहत भगत फूल सिंह महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश के मार्गदर्शन में विवि के जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार को एमएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एमएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश गौतम ने संस्थान के प्राध्यापकों एवं छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय हित में नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए।
डॉ महेश शर्मा ने पहली बार मतदान करने वाली छात्राओं को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लेने और लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। पहली बार मतदान करने जा रही छात्रा साक्षी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह मतदान द्वारा अपना जन प्रतिनिधि चुनने को लेकर अत्यंत उत्साहित है।
मतदान शपथ कार्यक्रम में उपस्थित जन को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा वोट के अधिकार के बारे में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. वीना शर्मा ने कार्यक्रम संचालन एवं समन्वयन सहयोग दिया। इस दौरान डॉ विजय कौशिक, डॉ वीना शर्मा, डॉ ए.पी. नायक, डॉ महेश शर्मा, डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ कपिल, डॉ अनुराधा, डॉ पवन, डॉ दीपमाला, डॉ ममता, पूजा सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में शल्य तंत्र, शालाक्य तंत्र, काय चिकित्सा, प्रसूति तंत्र, बाल रोग, मौलिक सिद्धांत, पंचकर्म, क्रिया शारीर, रचना शारीर, रोग निदान, द्रव्य गुण, अगद तंत्र, रस शास्त्र तथा स्वस्तवृत एवं योग विभाग की छात्राओं ने भाग लिया।