विद्यार्थियों के खेल कौशल को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है जीजेयू प्रशासनः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई
रिशिका और अक्षय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित।

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि असली जीत केवल पदक प्राप्त करने में नहीं, बल्कि खेल भावना, मेहनत और सीखे गए अनुभवों में है। गुजवि विद्यार्थियों के खेल कौशल को निखारने, उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई दो दिवसीय प्रथम यूटीडी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गुजवि की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को विवि में उपलब्ध व्यापक खेल मैदान और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. मनीष कुमार ने स्वागत सम्बोधन किया। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग की कुल 14-14 प्रतियोगिताएं हुई। इसके अलावा शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मियों के बीच भी खेल प्रतियोगिताएं हुई। धन्यवाद संबोधन खेल निदेशक डा. एस.बी. लुथरा ने किया।
महिला चैम्पियनशिप फिजिक्स विभाग की टीम ने जीती, पुरुष चैम्पियनशिप भी फिजिक्स विभाग की टीम ने अपने नाम की। महिला वर्ग में फिजिक्स विभाग की रिशिका और पुरूष वर्ग में प्रिंटिंग विभाग के अक्षय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। शिक्षकों व गैरशिक्षकों के बीच हुए 12 ऑवर के क्रिकेट मैच में गैरशिक्षक कर्मियों की टीम सात रन से विजयी रही। वहीं, रस्साकस्सी प्रतियोगिता में शिक्षकों की टीम विजयी रही।