जीजेयूः ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सिज में दाखिला प्रक्रिया जारी
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के अंतर्गत ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सिज में दाखिला प्रक्रिया जारी है। इन कोर्सिज में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है। सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने बताया कि ये ऑनलाइन कोर्स हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किए जा रहे हैं। इन कोर्सिज को वर्तमान अर्थव्यवस्था के विभिन्न वर्गों की मांग के मद्देनजर नई शिक्षा नीति के अनुसार राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा दिशा-निर्देशों के अनुसार डिजाइन किया गया है। साथ ही इन पाठ्यक्रमों को गुजविप्रौवि स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम के रूप में स्वीकार किया जाएगा। इन सभी कोर्सिज की अवधि तीन माह की है।
बॉक्स-
सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड एक्सेल, सर्टिफिकेट इन ऑटोकेड, सर्टिफिकेट इन आईटी नेटवर्क स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आईटी डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आईटी सिक्योरिटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन ऑफिस असिस्टेंस, सर्टिफिकेट इन फोटो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा (डीटीपी), सर्टिफिकेट इन एडोब (डीटीपी), सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन वीडियो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन सी एंड सी++ प्रोग्रामिंग तथा सर्टिफिकेट इन इंगलिश कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स में दाखिला प्रक्रिया जारी है।